Thursday, January 30, 2020

Essay on Pollution in Hindi-प्रदूषण पर हिंदी निबंध

 Essay on Pollution in Hindi सभी छात्र 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 के विधार्थीओ के लिए लिखा गया है। प्रदूषण पर हिंदी निबंध को आप आनेवाली सभी परीक्षा के अंदर उपयोग में ले सकते है। 

Essay on Pollution in Hindi-प्रदूषण पर हिंदी निबंध


 प्रदुषण इस देश की सबसे गंभीर समस्या में से एक है।  आपने वाली पठोई और दशको में इस समस्यामे काफी बढ़ाव आया है। मानव जीवन के अस्तित्व पर प्रदूषण की वजह से एक पश्न लग गया है। लगभग देखा जाये तो भारत के अंदर वस्ति का प्रमाण ज्यादा है इसलिए प्रदुषण का प्रमाण भी बढ़ रहा है।  सभी देश का प्रदुषण एक विवाद बन चूका है।प्रदूषण पर हिंदी निबंध 


प्रदुषण का अर्थ - (Meaning of pollution in Hindi)




वैज्ञानिक रूप से देखा जाये तो प्रदुषण यानि "न सुद्ध पानी " "न सुद्ध वायु " "न सुद्ध आहार " मिलना।  जो भी जीवन जीवन के लिए जरुरी है इसमें ही खराबी आ जाये उसे प्रदुषण कहा जाता है। 


Essay on Pollution in Hindi-प्रदूषण पर हिंदी निबंध


मानवी को एक वरदान रूप में पृथ्वी पर बहुत कुछ मिला है लेकिन अभिसाप के रूप पर प्रदुषण भी मिला है।  प्रदुषण को रोका न जाये तो ये मानव जीवन के लिए एक गंभीर रूप से आपत्ति खड़ी कर सकता है। प्रदूषण पर हिंदी निबंध

प्रदुषण के प्रकार - (Types of pollution in hindi)



प्रदुषण के मुख्य्तवे 3 प्रकार है "वायु प्रदुषण,जल प्रदुषण,ध्वनि प्रदुषण,


बहुत ही काम लोग यह सोच सकते है की अंधाधुंध संसोधन और वहां व्यव्हार प्रदुषण को बढ़ावा देता है। प्रकृति का भंडारा कभी खत्म नहीं होगा लेकिन जैसे जैसे देश में वस्ति का बढ़ावा होता गया और सभी के इस्तेमाल बढ़ गए तब से प्रदुषण का बढ़ावा भी हो गया है।  इसमेसे एक मात्र औधोगिक क्रांति का भी प्रभाव प्रदुषण पर दिखने लगा है। जंगलो और वृक्षों की कमी होने लगी है और बड़ी बड़ी इमारते और कारखाने  बन गए है। इस औधोगिक युग में प्रदुषण का प्रमाण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। paryavaran pradushan nibandh

वायु प्रदुषण - (air pollution in hindi)


बड़े सहरो और धंधाकिय प्रदेशो के अंदर वायु का प्रदुषण बहुत ही ज्यादा प्रमाण में देखने को मिलता है।  क्युकी वह पर बड़े बड़े कारख़ानोंमे मशीन और वाहनों की वजह से वायु में प्रदुषण फैलता है। कई बार तो वह पर स्वास लेना भी मुश्किल हो जाता है जब कारख़ानेमे मशीन (vayu pradushan par nibandh)और ऑइल का काम होता है। उसमे जब आप स्वास लेते है तो आपकी फेफड़ो के भीतर काले कण एक जम जाते है।  यह कण लम्बे समय के बाद एक बीमारी को उद्भव करती है। वृक्षों के आभाव के कारन वायु में प्रदुषण फैलता है और यह लम्बे समय के बाद मानव जाट के लिए गंभीर समस्या बन जाएगी। essay on air pollution in hindi

जल प्रदुषण - (Water Pollution in hindi) 


जल प्रदुषण होने से मानवीय जीवन बहुत ही गम्बभीर अवस्था में आ सकता है।  कारखानों में से निकलता हुआ बेकार पानी आगे जाके नदी और तालाब में मिल जाता है और आपके पिने के पानी में भी आ सकता है। essay on Water pollution in hindi

ध्वनि प्रदुषण - (Noise pollution in hindi)


मनुष्य को रहने के लिए ध्वनि शांत और माप्य प्रमाण में होनी चाहिए। लेकिन वाहन और मशीनों की आवाज की वजह से ध्वनि का प्रदुषण होता है और मानवीय सरीर पर हानि पहोचाता है। 

प्रदूषण पर हिंदी निबंध


प्रदुषण के कारण - (Due to pollution in hindi)


प्रदुषण होने के लिए कारखाने , वैज्ञानिक साधनो और वहां का अधिक उपयोग जैसे की ऐसी,पंखा,फ्रिज,बड़े हवा फेकने वाले मोटर, जिसमे से ऊर्जा निकलती है वह प्रदुषण फैलाते है। और सबसे खास कारन अपने देश को विदेश जैसा बनाने के लिए वृक्ष काटकर बड़ी इमारते बनाने लगे है।  जिससे प्रदुषण बढ़ रहा है। 

प्रदुषण  को रोकने के उपाय - (Measures to prevent pollution in hindi)


प्रदुषण रोकने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम करे और शालाओ में बच्चो को वृक्ष को लगाने का ज्ञान दे।  अधिकतर वायु प्रदुषण और जल प्रदुषण वाले कारखानों को सहर से दूर रखे तब ही यह प्रदुषण रुकेगा , अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन पृथ्वी पर रहना मुश्किल बन जायेगा। 

प्रदुषण की मानव जीवन पर असर 

प्रदुषण की वजह से सबसे पहल मानवीय वय पर असर पड़ा है।  मानवीय आयु मर्यादा 85 से निकलकर  65 पर आ पहुंची है।  अधिकतर बीमारिया जलप्रदूषण से फैलती है।  सरीर के बाल जड़ जाना , कुपोषण वाले बच्चो को जनम देना , जैसी कई परेशानिया प्रदुषण से होती है।  

Paragraph On Pollution In Hindi


        प्रदुषण हमारे देश के लिए सबसे गंभीर समस्या बन चुकी है।  खासकर प्रदुषण का बढ़ावा १० सालो से हो गया है।  प्रदुषण वृक्ष काटने की वजह से ज्यादा फेल रहा है। वृक्षों को काटकर बड़ी इमारते और कारखानो की बढ़ती से प्रदुषण का व्यापक प्रमाण बढ़ तरह है।  कारखाना में से निकलता पानी और ऊर्जरूपी वायु प्रदुषण को बढ़ावा देने का काम करते है। वहां व्यव्हार की जरुरत से ज्यादा उपयोग और प्रकृति के विरोध कार्य की वजह से प्रदुषण बढ़ रहा है।  अगर प्रदुषण को बढ़ता न रोका गया तो मानव जीवन खतरे में आ सकता है।  जल का प्रदुषण मानव जीवन को जिव ने के लिए भी समस्या बन सकता है। प्रदुषण को बढ़ता अटकने के लिए वृक्षारोपण जैसे काम को बढ़ावा दे और प्रदुषण को अटकाए।  प्रदूषण पर हिंदी निबंध (Paragraph On Pollution In Hindi)

हे दोस्तों ऐसे ही Education से भरी नयी और भी अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। 



यह भी पढ़े !






Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: