Mera Parivar Essay In Hindi सभी धोरण 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 के लिए लिखा गया है आप इस मेरा परिवार पर निबंध को अपने अभ्यास और परीक्षा में उपयोग में ले सकते है।
Mera Parivar Essay In Hindi - मेरा परिवार पर निबंध
हमारा घर एक छोटा सा है। जहा पर हम सिर्फ पांच लोग रहते है , उसमे से एक में , दूसरे मेरे पापा ,मेरी मां ,मेरा बड़ा भाई और मेरी प्यारी सी चुटकुले सुनाने वाली दादी। हम पांचो यहाँ पर बड़ी ही ख़ुशी से रहते है। मेरी माँ बहुत ही स्वादिस्ट भोजन बनती है। मेरा बड़ा भाई मेरे से तीन साल बड़ा है और हम दोनों एक ही शाला में पढ़ने जाते है। मेरे भाई की किताबे और स्कूल की यूनिफॉर्म मेरे काम आती है। मेरा परिवार पर निबंध
Mera Parivar Essay In Hindi
मेरे पिताजी पुलिस कॉन्स्टेबल है। जो उनके ऊपरी अधिकारी की गाड़ी में काम पे जाते है। मेरी माँ अद्यापिका है और वह घर पे ही छोटे छोटे बच्चो को पद्धति है। उनसे मेरे पिताजी को थोड़ा सहारा मिल जाता है। मेरी दादी जो की मेरे को चुटकुले सुनती है। और हररोज विद्यालय में जाने से पहले में उनके आशीर्वाद लेता हु। और घर पे जाने के बाद मुझे लेशन भी करवाती है। वह उनका काम खुडी ही कर लेती है। मेरा बड़ा भाई 9 मि कक्षा में पढता है। और में 6 कक्षा में पढता हु। Mera Parivar Essay In Hindi
हमारे घर में बहुत ही शांत वातावरण है। घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद थोड़ी देर बाग़-बग़ीचे में बैठते है और वह पर में मेरा भाई और पापा क्रिकेट और सापसीडी जैसे खेल खेलते है। मेरी मम्मी और दादी अपनी बाटे करते है और चुटकुला सुनते है। वैसे ही हमारा पूरा दिन बहुत ही अच्छा जाता है। मेरा परिवार पर निबंध
हमारा घर का धर्म एक ब्राम्हण परिवार से है इसीलिए हम सिर्फ शाकाहारी भोजन प्रदान करते हैं। उसमे हम शाकभाजी, दूध और शाकाहारी में आनेवाली कई वानगियो का प्रयोग करते है।
त्यौहार पे मेरे पिताजी सभी के लिए नए कपडे और मिठाईया लेट है उसमे मुझे हलवा बहुत ही पसंद है। मेरी मम्मी भोजन के शिवा मिठाईया भी बनती है। तहवारो पर फिया और मौसी के बच्चो और उनका परिवार हमारे घर पर आते है। हम सभी मिलके बहुत ही मजा करते है। फिया सहर से नयी नयी खाने की चीज़े लाती है। और मामा नए नए खिलोने हमारे लिए लाते है। इस अवसरों में दादीजी बहुत ही खुश होती है पुरे परिवार को देखकर।
यह भी पढ़े :- विश्व कैंसर दिवस पर निबंध
हमरे घर में किसी का जन्मदिन हो तो अपने दोस्तों और सगा-सम्बन्धियों को बुलाते है और बड़े ही धूम धाम से जन्मदिन मानते है। इस बार मां का जन्म दिन आ रहा है। सभी लोग बड़े ही मज़े करंगे। क्या आप का परिवार भी ऐसा हैं।
कोई भी कठिनाईया हो हमारा परिवार हमेशा एक जुट रहता है। मुझे मेरे माँ और पापा से बहुत ही प्यार है। मेरी माँ मुज़से बहुत ही प्यार करती है। मुझे कभी कुछ होने नहीं देती। मेरा परिवार सबसे अच्छा है। आप सभी को पता ही है की मनुस्य को जीने के लिए परिवार की बहुत ही जरुरत होती है क्युकी सिर्फ परिवार ही सुख दुःख में हमारे साथ खड़ा रहता है। परिवार जैसे समुदाय को मिलाने से एक बड़ा समाज बनता है। और इस समाज को मिलाने से बड़ा देश बनता है। परिवार के बिना जीवन में कुछ आनंद नहीं मिलता है। आदर्श परिवार बहुत ही आवश्यक है। मेरा परिवार पर निबंध
मेरा परिवार पर निबंध - essay on my family in hindi (200 words)
भारत में बड़े बड़े परिवार है। लेकिन हमारा परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार है। हमारे घर में चार सदस्य है , में मेरी बहन और मेरे माता - पिता। मेरी बहन मेरे से छोटी है। एक छोटा सा लेकिन सुखी परिवार है मेरा। हमरा परिवार भारत देश के गुजरात सहर के सूरत में रहता है।
यह भी पढ़े :- मित्रता पर निबंध हिंदी
मेरे पिताजी एक शिक्षक है। मेरे पिताजी सुकर लेकर स्कुल जाते है बच्चो को पढ़ने के लीये। मेरी माँ घर पर ही रहती है और घर का सारा काम वही करती है। मेरी बहन और में एक ही विद्यालय में जाते है। मेरी छोटी बहन को में लेशन (homework) करवाता हु। मेरी माँ बहुत ही स्वादिस्ट भोजन बनती है। Mera Parivar Essay In Hindi
- परिवार होने से मानव के अंदर संस्कार का निर्माण होता है
- कठिनाई और दुःख में सिर्फ परिवार ही आप के साथ खड़ा रहता है।
- परिवार में रहने वाले सभी लोग अकेले रहेने वाले लोगो से अधिक खुश पाए जाते है।
- अपनी सभी सुख दुःख आप परिवार के साथ बैठकर कर सकते है।
- परिवार में रहने से आप का मानशिक संतुलें बना रहता है।
मेरे परिवार में सिर्फ मेरे पिताजी ही कमाते है। हमारा परिवार एक मध्यम वर्गीय है। हम सभी की ज़रूरियाते कम है इसीलिए हमारा परिवार सुखी है।
0 comments: